मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा जौनपुर में संपन्न

जौनपुर : खेल जगत फाउडेशन उत्तर प्रदेश’’ द्वारा मेजर ध्यानचन्द्र खेल स्पर्धा कार्यक्रम के अवसर पर जनपद जौनपुर इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में चलने वाली खेल जगत फाउंडेशन उ0प्र0 द्वारा खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग उ0प्र0 एवं उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सहयोग से मेजर ध्यानचन्द्र खेल स्पर्धा कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।


मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा के मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल ओलंपिक संघ के कार्यकारी सदस्य व जौनपुर ओलंपिक  संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यांश प्रकाश सिंह व ज़िला क्रीड़ा अधिकारी डॉ अतुल  सिन्हा ने खिलाडियों से संयुक्त रूप से परिचय प्राप्त कर किया साथ ही सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर खेल जगत के रतन गुप्ता व खेल जगत फाउंडेशन जौनपुर के संदीप कुमार शर्मा ने माला पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

मेजर ध्यानचन्द्र खेल स्पर्धा कार्यक्रम में एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर), कबड्डी,वालीबॉल, खो खो आदि प्रतियोगिता इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम जौनपुर में किया जिसमें जनपद जौनपुर के खिलाड़ियों ने अंदर-19 आयु महिला पुरुष वर्ग में प्रतिभाग किया।

खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पर प्रकाश डाला व खेल पर संवाद करते हुए अगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो दिसम्बर माह में जनपद बरेली में होगी इसमें प्रतिभाग करने का निमंत्रण दिया। 
मेजर ध्यान चन्द्र खेल स्पर्धा के उद्देश्य खिलाड़ियों में मेजर ध्यानचन्द्र जी के प्रति जुडाव उनको घर-घर तक पहुचाना साथ ही उनके जीवन को अपने व्यक्तिगत जीवन में उतार कर राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना जिससे खिलाडियों के खेल में और व्यक्तिगत जीवन में बदलाव हो सके। 

इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव के प्रतिनिधि के रूप में उनके भाई पप्पू यादव , अंतर्राष्ट्रीय फेंसिंग कोच राजकुमार यादव,पूजा यादव वॉलीबॉल कोच,कन्हैया कबड्डी कोच, बॉक्सिंग को शशि कुमार,दीपक कुमार सिंह,मंगल पांडे, सुहील कुमार यादव,राजेश कुमार कनौजिया,साधना सरोज, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 4838064366383688681

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item