स्कूली वैन से कुचलकर मासूम की दर्दनाक मौत
अपने मामा के यहाँ आई हाजरा 4 वर्ष पुत्री हसनैन निवासी कटौली थाना लालगंज आजमगढ़ सुबह अपने दरवाज़े के बाहर खड़ी थी । इसी दौरान मारूफ़पुर में स्तिथ एक मरदसे की स्कूली वैन छात्र छत्राओ को लेने आई थी । बैक करने के दौरान बालिका पिछले पहिया के ज़द में आ गई । जिस से उसकी घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई । मौका पाते ही ड्राइवर गाड़ी समेत खिसक लिया । सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस छानबीन में जुट गई । शव को कब्ज़े में लेकर मेडिकल के लिए के लिए भेज दिया ।
थानाध्यक्ष चंदन रॉय ने बताया कि स्कूली वाहन से बालिका की मौत हुई है । तहरीर मिलते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
काश आवाज़ सुनकर गाड़ी रुकती तो बच जाती मासूम..
खेतासराय(जौनपुर) मोहिद्दीनपुर में स्कूली वाहन से घर के एक चिराग बुझ जाने में ड्राइवर की लापरवाही सामने आ रही है । मारूफ़पुर मदरसे की स्कूली बस छात्र छत्राओं को लेने गई यहा ड्राइवर यातायात नियमों की अनदेखी कर बैक करने लगा । अन्य बच्चें घटना के दौरान आवाज़ लगाते रहे लेकिन उसने एक नही सुनी । यदि गाड़ी में तैनात रहा परिचालक उसने ट्रैफ़िक नियम का पालन क्यों नही किया ? सवाल उठ रहा है । हादसे से जहाँ घर मे कोहराम मचा है वही गांव में मातम का माहौल है ।