डेंगू के प्रकोप के बीच गृह भ्रमण कर किया गया जागरूक
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_640.html
जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी में रविवार को ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशा बहुओं ने गृह भ्रमण कर लोगों को डेंगू के मच्छरों के प्रति जागरूक किया गया ।इस दौरान उन्होंने गांव के पूर्वी यादव बस्ती, कुम्हार बस्ती, सरोज बस्ती, कन्नौजिया बस्ती में लोगों से सम्पर्क किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने लोगों से बताया कि इस समय मच्छरों से विशेष सतर्कता जरूरी है जिसके लिए मच्छरदानी का प्रयोग हर किसी को अनिवार्य रूप से करना चाहिए।घर के आस-पास जलजमाव न होने दें क्योंकि मच्छर जलजमाव और नमी वाले स्थानों पर ही अंडे देते हैं और उनके लार्वा मच्छर बनकर संख्या वृद्धि करते हैं। मच्छरों की संख्या को बढ़ने से रोकने के लिए घरेलू प्रयोग में आने वाले पुराने बर्तनों, कबाड़ के सामानों पुराने टायर,घर के गमलों, बन्द पड़े कूलरों में से पानी गिराकर उन्हें साफ कर दें। हैण्ड पम्प के आस पास के गड्ढों और नालियों की बराबर साफ सफाई करना जरूरी है। सुबह शाम शरीर को ढकने के लिए पूरे कपड़े पहने और बच्चों को फुल पैन्ट और शर्ट पहनाकर स्कूल भेजें।
ग्राम प्रधान के साथ आज के गृह भ्रमण में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा सिंह, सुमन सिंह और आशा बहू रेखा सिंह , केशरी यादव और ग्राम पंचायत बामी के परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण समिति के अध्यक्ष लालचंद यादव शामिल रहे।