आरोपी बोला : महिला सफाईकर्मी का आरोप है निराधार
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_64.html
जौनपुर।जलालपुर क्षेत्र के हरीपुर गांव के पूर्व प्रधान के पति विनोद पाल ने बताया कि महिला सफाईकर्मी ने जो आरोप मुझपर लगाया है वह पूरी तरह से निराधार है । सफाईकर्मी का चुनाव चल रहा था और मैं ग्रुप एडमिन था अंग्रेजी का ज्ञान न होने के कारण मैं उनका नंबर नहीं पढ़ पाया और वीडियो कॉलिंग कर दिया। विनोद पाल ने यह भी बताया कि मेरे द्वारा पांच बार वीडियो कॉलिंग किया गया जबकि महिला सफाईकर्मी ने तीन बार मुझे भी वीडियो कॉलिंग किया है बात एक बार भी नही हो पाई है । महिला सफाईकर्मी के मोबाइल पर किसी भी प्रकार का फोटो वीडियो भेजने की बात से विनोद पाल ने साफ इनकार कर दिया। विनोद पाल ने बताया कि प्रधानी की चुनावी रंजिश को लेकर मेरे गांव के कुछ लोगों द्वारा मेरे बारे में गलत अफवाह फैलाया जा रहा है उनसे मै बाद में निपट लूंगा। हलांकि निलंबन की बात को उन्होंने स्वीकार किया और उन्होंने कहा कि मेरी निलंबन की कार्रवाई गलत तरीके से हुई है।
आपको बता दे की विनोद पाल हरीपुर गांव के पूर्व प्रधान के पति के साथ-साथ उदपुर गांव में सफाईकर्मी पद पर तैनात थे और उनपर जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला सफाईकर्मी ने रात को वीडियो कॉलिंग करके परेशान करने और तरह-तरह की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला के आरोपों के बाद विभागीय जांच में प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर विनोद पाल को निलंबित कर दिया गया है। जिसके बाद से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप को दौर जारी है।
ReplyForward |