पुलिस ने चार शातिरों को किया गिरफ्तार, चोरी की दो मोटरसाइकिल हुई बरामद
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_637.html
सिकरारा, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध सघन अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष सिकरारा दिब्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रीठी बाजार के पास गोदाम चौराहे पर दो मोटरसाइकिल पर सवार 4 संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि वह मोटरसाइकिल चोरी की है। उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद होने पर फर्द दाखिला के आधार पर धारा 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया गया।पकड़े गये चोरों में विकास वर्मा पुत्र स्व0 संतोष वर्मा निवासी ग्राम जहीरूद्दीनपुर थाना सरपतहां, मंजीत गौतम पुत्र अजय गौतम निवासी ग्राम मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर, सोनू वर्मा पुत्र स्व0 संजीव वर्मा निवासी ग्राम बन्दनपुर थाना खुटहन एवं प्रशांत दूबे पुत्र रत्नेश दूबे निवासी ग्राम बेदौली थाना महराजगंज हैं।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिब्य प्रकाश सिंह के अलावा उपनिरीक्षक विजयी, उपनिरीक्षक श्याम दूबे, हे0कां0 अरूण यादव, हे0कां0 विनोद यादव, कां0 अंकित सिंह, कां0 विमलेश यादव शामिल रहे।