गाड़ी का चालान करने पर भड़के अधिवक्ता संघ

 खेतासराय(जौनपुर)सीमावर्ती जनपद के फूलपुर तहसील मुख्यालय पर अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया । उनका आरोप है कि संघ के अध्यक्ष लालचन्द्र यादव तहसील मुख्यालय घर से निकले । रास्ते मे अम्बारी चौराहे पर चौकी प्रभारी ने उनकी गाड़ी का चालान कर दिया । तहसील परिसर में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया । तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर चेताया कि जब तक दारोगा माफ़ी नही मांगेगा तब तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे ।

दरअसल बुधवार को संघ के अध्यक्ष लालचन्द्र यादव तहसील के लिए अपने घर से निकले । अम्बारी चौराहे पर चौकी प्रभारी यासीन खां ने उनकी गाड़ी का यातायात नियमों का हवाला देकर चालान कर दिया । आरोप है कि अधिवक्ता ने अपना परिचय भी दिया लेकिन उन्होंने एक नही सुनी । संघ के अध्यक्ष ने तहसील पहुँचकर कर अपने साथ हुई घटना का ज़िक्र साथियों को किया तो अधिवक्ता संघ आक्रोशित हो उठा ।  भारी संख्या में वकील परिसर में जुलूस निकालकर तहसीलदार कोर्ट के सामने जमकर नारेबाजी और हंगामा किया । आक्रोशित वकीलों ने तहसीलदार चमन सिंह को ज्ञापन सौंपा । 

इस दौरान नेतृत्व कर रहे पूर्व अध्यक्ष इंदु शेखर पाठक, मंत्री फूलचन्द्र ने कहा कि जब तक चौकी प्रभारी तहसील आकर अपने कृत्य के लिए माफ़ी नही मांगेंगे तब तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे ।

इस मौके पर प्रमुख रूप से महेंद्र कुमार, नीरज पांडेय, अब्दुल अहद, इश्तियाक अहमद, अंगद यादव, जलालुद्दीन, इंद्रेश कुमार, ब्रजेश सिंह, अकबाल, इम्तियाज़, अतुल रॉय समेत बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे ।

Related

डाक्टर 2997572251566896810

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item