गाड़ी का चालान करने पर भड़के अधिवक्ता संघ
दरअसल बुधवार को संघ के अध्यक्ष लालचन्द्र यादव तहसील के लिए अपने घर से निकले । अम्बारी चौराहे पर चौकी प्रभारी यासीन खां ने उनकी गाड़ी का यातायात नियमों का हवाला देकर चालान कर दिया । आरोप है कि अधिवक्ता ने अपना परिचय भी दिया लेकिन उन्होंने एक नही सुनी । संघ के अध्यक्ष ने तहसील पहुँचकर कर अपने साथ हुई घटना का ज़िक्र साथियों को किया तो अधिवक्ता संघ आक्रोशित हो उठा । भारी संख्या में वकील परिसर में जुलूस निकालकर तहसीलदार कोर्ट के सामने जमकर नारेबाजी और हंगामा किया । आक्रोशित वकीलों ने तहसीलदार चमन सिंह को ज्ञापन सौंपा ।
इस दौरान नेतृत्व कर रहे पूर्व अध्यक्ष इंदु शेखर पाठक, मंत्री फूलचन्द्र ने कहा कि जब तक चौकी प्रभारी तहसील आकर अपने कृत्य के लिए माफ़ी नही मांगेंगे तब तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से महेंद्र कुमार, नीरज पांडेय, अब्दुल अहद, इश्तियाक अहमद, अंगद यादव, जलालुद्दीन, इंद्रेश कुमार, ब्रजेश सिंह, अकबाल, इम्तियाज़, अतुल रॉय समेत बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे ।