दिव्यांग बच्चों ने मनायी गांधी—शास्त्री जयन्ती

जौनपुर। नगर के रूहट्टा में संचालित राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन दिव्यांग स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र में दिव्यांग बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस मनाया। राष्ट्रपिता बापू और शास्त्री जी के फोटो पर सभी लोगों ने माल्यार्पण किया जिसके बाद संस्था की सचिव श्रीमती किरन ने बच्चों को गांधी जी द्वारा बताए गए सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया। तत्पश्चात गृहस्वामी राजेश गुप्ता ने बताया कि कभी किसी भी जीव-जंतु का किसी प्रकार का हानि नहीं पहुंचना चाहिए। स्कूल की नेत्रहीन बच्ची अंशिका यादव ने बापू के जीवन परिचय के बारे में अहिंसा परमो धर्म के बारे में बताकर लोगों को मोहित कर लिया। विशेष शिक्षिका हेमू वर्मा ने बताया कि सभी के प्रति प्रेम और सौहार्द की भावना रखनी चाहिए। इसके बाद सभी बच्चों को फल, ट्रॉफी, बिस्किट, मिठाई इत्यादि वितरित किया गया। खाने-पीने का ढेर सारा सामान पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गये। इसके बाद संस्थाध्यक्ष और जनपद के चर्चित समाजसेवी राजेश ने सभी उपस्थित जन को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विशेष शिक्षिका हेमू वर्मा, रौनक गुप्ता, रिशु गुप्ता, प्रवेश गुप्ता, श्रेया, आदित्य सिंह, महेश निषाद, दीपक निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 3570687598973598806

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item