दो अक्टूबर को घर निकला प्रिंस लापता, यादि आपको पता चले तो बताये इस नम्बरो पर
पुलिस ने उसकी तलास के लिए जन मानस अपील किया है। परिजनो द्वारा दिये गये प्रिंस का होलिया उम्र 12 वर्ष लम्बाई चार फिट है चेहरा गोल तथा रंग सावला है। वह हाफ टी शर्ट व चड्ढ़ा पहला हुआ है।
जिस किसी इस बच्चे की जनाकारी मिले तो वह थानाध्यक्ष सुजानगंज के मोबाइल नम्बर 9454403633, पुलिस अधीक्षक के मोबाइल नम्बर 9454400280 पर या बच्चे के दादा त्रिलोकीनाथ पाण्डेय निवासी उमरपुर पोस्ट मधुपुर के मोबाइल नम्बर 6392417081 , 9919266451 पर सीधे दे सकते है।