पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली

 

जौनपुर। खुटहन थाना की पुलिस,शाहगंज कोतवाली एवं सरपतहा थाने की संयुक्त टीम ने मुठ़भेड़ में दो शातिर अपराधियों को धर दबोचा। पुलिस के द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे लहुलुहान होकर गिर गये। उनके  कब्जे से तमंचा कारतूस मोबाइल व गांजा बरामद किया गया। घायल बदमाशों को पुरुष चिकित्सालय शाहगंज ले जाया गया। जहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।


प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार की देर रात लोनियापट्टी वाया पटैला मार्ग पर संदिग्धों की सघन चेकिंग पर था। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक कार में अवैध मादक पदार्थ लादकर कहीं बेचने जा रहे हैं। उनके पास अवैध असलहा भी है। मुखबिर की सूचना पर भरोसा कर कोतवाली प्रभारी शाहगंज आदेश कुमार त्यागी व थानाध्यक्ष सरपतहा  बिनोद कुमार सिंह को भी सूचित कर मयहमराह मौके पर बुला लिया गया। लक्ष्मी शंकर मोड़ से लगभग 500 मीटर आगे सुइथाखुर्द गांव में सामने से आती एक कार दिखी। जिसे टार्च जलाकर रुकने का इशारा किया गया तो बैक होकर पीछे की तरफ मुड़ने लगी। पुलिस ने घेराबंदी शुरू की तो कार के भीतर से बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिए। दो राउंड चलायी गोली में एक आदेश त्यागी के कान के पास निकल गई। दूसरी गोली बुलेटप्रूफ जैकेट पर आ लगी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। जिससे दोनों घायल हो गए। मुठभेड़ में घायल बदमाशो की शिनाख्त अमजद शेख पुत्र अनवर शेख व सारिक पुत्र सलाउद्दीन निवासी गण पटैला थाना खुटहन के रूप में हुई है। बदमाशों के पास से दो तमंचा छह कारतूस व बीस किग्रा गांजा बरामद किया गया।  बदमाशों की कार पुलिस थाने ले आई है। आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया।

Related

डाक्टर 2581345326864760177

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item