रक्तदान राष्ट्रीय आवश्यकता है एवं समाज एवं मानवता के लिये महान सेवा: पंकज माहेश्वरी

जौनपुर। एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। यह उद्गार लायन्स क्लब जौनपुर राॅयल द्वारा सेवा सप्ताह के अन्तर्गत आई.एम.ए. ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि प्रयागराज से आये डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन ब्लड डोनेशन पंकज माहेश्वरी ने व्यक्त किया। साथ ही आगे कहा कि रक्तदान ही जीवन का सर्वोत्तम दान है। रक्तदान न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता को पूरा करता है, बल्कि समाज और मानवता के लिए एक महान सेवा भी है। उन्होंने लोगों को प्रेरित किया कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि आपके रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सकता हैं। साथ ही उन्होंने रक्तदानियों को ब्लड डोनर पिन व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि ब्लड डोनेशन एरिया चेयरपर्सन सरयू शशांक सिंह ने संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुये सभी रक्तदाताओ को रियल हीरो कहा। साथ ही संस्थाध्यक्ष अजय गुप्ता ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि असहाय लोगों की सेवा में संस्था हमेशा आगे रहेगी। इसी कड़ी में हम आज रक्तदान कर रहे हैं।
रीजन चेयरपर्सन विष्णु सहाय ने कहा कि लायन्स राॅयल बहुत ही कम समय में अपने नाम के अनुरूप कार्य कर रही है। कार्यक्रम संयोजक अजयनाथ जायसवाल ने कहा कि संस्था की महिलाओं द्वारा भी जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने का‌ संकल्प लेना भी अति प्रशंसनीय है। हम सब लायन सेवा कार्य हेतु हमेशा तत्पर रहते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अजयनाथ जायसवाल, विष्णु गौड़, बालकृष्ण साहू, संजय जायसवाल, ज्ञानेंद्र साहू, रामजी साहू, अभिताष गुप्ता, इंशाक गुप्ता, ऋषि श्रीवास्तव, वैभव प्रधान, अजय मोदनवाल, प्रदीप प्रधान, गोपाल जी साहू, आनन्द साहू, सूरज मौर्य सहित तमाम अन्य 26 सम्मानितजनों ने असहाय लोगों के सहायतार्थ स्वेच्छा से रक्तदान करते हुए अन्य लोगों को भी प्रेरित किया। 27 अन्य लोगों ने अपने ब्लड ग्रुप की जांच कराकर जरूरत पड़ने पर अपना रक्तदान करने का संकल्प लिया।
रक्तदान करने वाले सदस्यों के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर, उपाध्यक्ष संजीव साहू, सै. मोहम्मद मुस्तफा, कोषाध्यक्ष राजेश किशोर श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, संदीप सेठी, श्रद्धा जायसवाल, अनीता गौड़, नेहा सेठी, राजेश अग्रहरि, रवि साहू, आशीष गुप्ता, संतोष अग्रहरि आदि प्रमुख रहे। अन्त में सचिव रसाल बरनवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 3939532094022507568

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item