विशेष संचारी रोग के बारे में किया गया जागरूक

सरपतहां, जौनपुर। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में विशेष संचारी रोग के बारे में प्रधानाचार्य डॉ अजेय प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। साथ ही बताया कि विशेष संचारी या संक्रामक रोग वह है जो एक व्यक्ति या जानवर से दूसरे व्यक्ति में या सतह से एक व्यक्ति में फैलता है। इनमें सर्दी और फ्लू शामिल हैं। वायरस, बैक्टीरिया, कवक जैसे रोगजनक इन बीमारियों का कारण बनते हैं। संचारी रोग शारीरिक तरल पदार्थ, कीड़े के काटने, दूषित सतहों, पानी और खाद्य पदार्थों के संपर्क से या हवा के माध्यम से फैल सकते हैं। प्रधानाचार्य ने बच्चों से अपील किया कि आम जनमानस में और अपने आस—पड़ोस में संक्रमण से फैलने वाले रोगों के बारे में जागरूक करें और बचाव के बारे में बतायें। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य विनोद सिंह, संतोष सिंह, अजय सिंह, विनय त्रिपाठी, पुष्पेंद्र बहादुर सिंह, संतोष कुमार, धर्मदेव शर्मा, मनीष कुमार, राकेश सिंह, नवीन सिंह, राम बख्श सिंह, शिवानी सिंह, प्रगति सिंह, मनोज सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 3739146883447289545

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item