स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत प्रिंसपल समेत स्टाफ ने लगाया झाड़ू

जौनपुर। गांधी जयंती के पूर्व दिवस पर तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में भी प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक 1 घंटे का स्वच्छांजलि कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने महाविद्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर किया। उन्होंने बताया कि भारत को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन सफाई करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर के भारत को स्वच्छ एवं शानदार बनाना है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग आवश्यक है।

    इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर के साफ-सफाई की। महाविद्यालय के प्राध्यापकों  एवम कर्मचारियों ने भी स्वच्छांजलि कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।

Related

जौनपुर 5102505027062787591

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item