सिपाह का ऐतिहासिक भरत मिलाप सम्पन्न

जौनपुर। श्री रामलीला एवं भारत मिलाप कमेटी सिपाह मानिक चौक का ऐतिहासिक दशहरा व भरत मिलाप सुंदर-सुंदर झांकियां के साथ संपन्न हुआ। भरत मिलाप कार्यक्रम के शुभारंभ खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने भगवान श्रीराम की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण करके किया।

श्री रामलीला में भरत मिलाप कमेटी के संयोजक मनीष श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि श्री यादव सहित नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ रामसूरत मौर्या का माल्यार्पण करते हुये अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान श्रीराम की सेना और लंकापति रावण की सेना के बीच युद्ध हुआ। तत्पश्चात सिपाह त्रिराहे पर स्थित रावण के पुतले का दहन किया गया। रावण के पुतले के दहन के बाद भरत मिलाप के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
मानिक चौक से चलकर भगवान भरत और शत्रुघ्न गाजे—बाजे के साथ सिपाह त्रिराहे पर पहुंचे जहाँ भगवान श्री राम व लक्ष्मण से मिलाप हुआ। इस ऐतिहासिक मिलाप को देखकर सभी आँखे नम हो गयीं। चारों भईयों के जयकारा से माहौल गूंज उठा। इस ऐतिहासिक मिलाप के बाद भगबान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुधन व सीता मैया की आरती मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव, डॉ रामसूरत मौर्या, रजनीकांत द्विवेदी, श्याम मोहन अग्रवाल, अनिल श्रीवास्तव, रामभरत यादव, मनीष श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, सौरभ, राजेश यादव, अविनाश श्रीवास्तव, डॉ अशोक अस्थाना ने की।
इसके बाद सभी श्रद्धांलू गण भगवान के दर्शन किये। तत्पश्चात भगवान चारों भाई और सीता माता व सुन्दर झाकियों, काली जी अखाड़ा के साथ मानिक चौक स्थित कंट्रोल रूम के पास गये जहाँ मनोज तिवारी, आलोक व गौरव श्रीवास्तव ने झाकियों पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम में मनीष श्रीवास्तव, राजेश यादव, अनिल श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, रामभरत यादव, सौरभ, गौरव श्रीवास्तव, शास्वत श्रीवास्तव, हर्ष, अनूप यादव, मनीष एलआईसी, प्रकाश चंद्र सेठ, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, हीरा लाल यादव, रविन्द्र प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Related

खबरें जौनपुर 214790453613081143

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item