एसओ लाइनबाजार पर वाद दर्ज करने का न्यायालय ने दिया आदेश

जौनपुर। अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय प्रथम ने थानाध्यक्ष लाइन बाजार संजय वर्मा के विरूद्ध धारा 173,174,175,176 आईपीसी व धारा 349 आईपीसी में प्रकीर्ण वाद दर्ज करने का आदेश पुलिस अधीक्षक को 25 अक्टूबर तक तामीला करने का दिया है। साथ ही आदेश की एक कॉपी डीजीपी लखनऊ को भी भेजने का आदेश पारित किया है। गौरतलब है कि मुकदमा संख्या 292/2022 चंद्रकला व एक अन्य बनाम सुनील कुमार निषाद मामले में कई बार थानाध्यक्ष लाइन बाजार संजय वर्मा को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश न्यायालय ने दिया था साथ ही कारण बताओ नोटिस व स्पष्टीकरण भी मांगा था। बावजूद इसके थानाध्यक्ष संजय वर्मा ने आदेश के अनुपालन में कोई रूचि नहीं दिखाई न ही कोई स्पष्टीकरण न्यायालय को दिया। आखिरकार अपर न्यायधीश परिवार न्यायालय प्रथम जौनपुर ने उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका धारा 277 दं.प्र.सं. 8162/2023 श्रीमती पारूल त्यागी पति गौरव त्यागी ने ऐसे पुलिस कर्मचारियों के विरूद्ध विधि अनुसार कार्रवाई का निर्देश दिया था जिसका अनुपालन किया गया।

Related

जौनपुर 8010532527855423181

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item