पूर्व कुलपति ने दिव्यांग के लिये स्कूल चलो अभियान को किया रवाना
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_560.html
जौनपुर। राजेश स्नेह ट्रस्ट आफ एजुकेशन दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र दिव्यांग हेतु स्कूल चलो अभियान का आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य रहीं जिन्होंने कहा कि इन बच्चों को दिव्यांग न समझा जाए और इनसे सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार न किया जाय। इनको शिक्षित करके व्यवहारिक ज्ञान देकर समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जाय। इनके साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार न किया जाय। उन्होंने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा, सेवा और इलाज हेतु हर संभव सहयोग करने की बात करते हुये एक बच्चे को अनौपचारिक रूप से गोद लेने की घोषणा भी किया। तत्पश्चात दिव्यांग बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा एक-एक कंबल और यूनिफॉर्म वितरित किया गया।विशिष्ट अतिथि टीडी कॉलेज की पूर्व प्राचार्या सरोज सिंह ने जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद की घोषणा की। दूसरे विशिष्ट अतिथि टीडीपीजी कॉलेज के शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. अजय दुबे ने सभी दिव्यांग बच्चों को कोई औद्योगिक औद्योगिक शिक्षा पर जोर दिया और जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने की बात कही। बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय की व्यावहारिक मनोविज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव ने अनौपचारिक रूप से एक बच्चे को गोद लेने की बात कही। दिव्यांग बच्चों को कोई मनोवैज्ञानिक दिक्कत होने पर सहयोग करने की बात कही।
अमरावती ग्रुप के ईशान मिश्रा विशिष्ट अतिथि के तौर पर दिव्यांग बच्चों की शिक्षा सेवा और इलाज में साथ देने की बात कही। राज कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनोज वत्स, मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी के प्रणेता प्रदीप मिश्रा और मुजम्मिल जी ने दिव्यांग कल्याण हेतु अपना अपना विचार प्रकट विचार किया। मंच का संचालन सलमान शेख ने किया। अंत में मुख्य अतिथि ने दिव्यांग हेतु स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखा रवाना किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल चलो अभियान, एक जनजागरूकता अभियान रहा। इस अभियान के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का रहा है। हर दिव्यांग बच्चे स्कूल चले और शिक्षा ग्रहण करें। वह भी सामान्य बच्चों की तरह पढ़ सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।
संस्थाध्यक्ष राजेश ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। फिर सभी दिव्यांग बच्चों और अतिथियों ने अल्पाहार ग्रहण किया। इस अवसर पर अजय श्रीवास्तव, मनीष सिन्हा, पंकज सिंह, दीपक श्रीवास्तव, खुशबू श्रीवास्तव, शरद साहू, अंजू पाठक, जुबेर, जयशंकर सिंह, अमित निगम, उदय सिंह, किरन जयसवार, मानिक चंद सेठ, अरुण सिंह, राजेश सिंह, राकेश सिंह, लक्ष्मी मौर्य, राहिल शेख, हेमू वर्मा, लल्लन विश्वकर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।