कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन
22 सूत्रीय मांगो में प्रमुख मांग, नायब तहसीलदार के 10 प्रतिशत पदों पर प्रोन्नति की जाय, पुरानी पेंशन बहाल की जाय, कलेक्ट्रेट कर्मियों को भी सचिवालय के बरावर वेतन भत्ते दिये जाय । कार्यक्रम को मुख्य रूप से अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, आशीष श्रीवास्तव, प्रमोद यादव, पूर्व मंत्री आशीष त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार मौर्य, यतेन्द्र यादव, ऊधव द्विवेदी, सतेन्द्र सिंह आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में त्रलोकी नाथ सिंह, अरविन्द सिंह, हारून रसीद, राकेश गौतम, सदानंद प्रजापति, संतोष दयाल, रिंकू कुमार, मो0 मामूर, सुनील कुमार सिंह, भानू गौतम, भानू विश्वकर्मा, शालिनी सिंह स्वीटी मिश्रा आमरीन फात्मा, कुसुम यादव, बृजेश श्रीवास्तव, मो0 अनवर, जवाहर सोनकर, नीरज यादव, अशोक कुमार मिश्र, आनन्द सिह, दिलीप अग्रहरि, समीउल्लाह, ज्ञान चन्द्र मौर्य, भानू श्रीवास्तव, सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन संघ के मंत्री श्री राजीव श्रीवास्तव ने किया ।