महिला सफाईकर्मी ने प्रधानपति पर लगाए गंभीर आरोप
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_55.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव निवासी सफाईकर्मी विनोद पाल के ऊपर जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला सफाईकर्मी ने गम्भीर आरोप लगया है जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। महिला सफाईकर्मी के आरोप के बाद सफाईकर्मी विनोद पाल को निलंबित कर दिया गया है।
महिला सफाईकर्मी का आरोप है कि विकास खण्ड जलालपुर क्षेत्र के हरीपुर गांव के पूर्व प्रधान के पति एवं ऊदपुर गांव में तैनात सफाईकर्मी विनोद पाल उनके मोबाइल पर रात को व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग करके उन्हें परेशान करता था और फोन नहीं उठाने पर उन्हें तरह-तरह की धमकियां देता था। विनोद पाल के हरकतों से तंग आकर महिला सफाई कर्मी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सफाईकर्मी विनोद पाल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया। प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर जब विनोद पाल के विरुद्ध जांच की कार्रवाई शुरू की गई तो जांच उपरांत प्रथमदृष्टया महिला सफाई कर्मी की आरोपो को सही पाया गया जिसके बाद विनोद पाल को निलंबित कर दिया गया। महिला सफाईकर्मी का यह भी कहना है कि इतने के बाद भी विनोद पाल नही सुधरे तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। सफाईकर्मी विनोद पाल के हरकतों से जिले के महिला सफाई कर्मियों में काफी आक्रोश है।