पेंशनर्स एसोसिएशन के संरक्षक के निधन से पेंशनर्स में शोक
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_549.html
जौनपुर : सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उ० प्र० शाखा कार्यालय में जनपद अध्यक्ष सी०बी० सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा करके स्व० इ०आर०पी० पाण्डेय भूतपूर्व बरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं संरक्षक पेंशनर्स एसोसिएशन को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने स्व० पाण्डेय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।
स्व०इ०आर०पी०पाण्डेय कैंसर की बिमारी से लम्बे समय से संघर्ष करते हुए आज दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को सुबह दस बजे 72 वर्ष की आयु में अपने नश्वर शरीर को छोड़कर गोलोकवासी हो गये।स्व०पाण्डेय अपने पीछे पत्नी सहित तीन पुत्र चार पुत्रियों का भरा पुरा परिवार छोड़ गए हैं। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने उनके द्वारा कर्मचारी एवं पेंशनर्स हितों के लिए किये गये संघर्षो को याद करते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर संगठन के जिला मंत्री राजबली यादव, बरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, राम अवध लाल, के ०के ०त्रिपाठी, शेषनाथ सिंह, उमाशंकर निषाद, लाल चन्द मौर्य, राकेश कुमार श्रीवास्तव (कलेक्ट्रेट), डॉक्टर भारत यादव, विक्रमा यादव, कंचन सिंह, हीरालाल आजाद, नन्दलाल सरोज, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, इ० बेचन मिश्र आदि ने सम्बोधित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया। अन्त में श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं शोकाकुल परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।