नशीला पदार्थ पिलाकर जेवर व नकदी किया गया पार

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के घास मंडी मोहल्ला स्थित किराए के एक मकान में रहकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी की फेरी करने वाले 3 युवकों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर ज्वेलरी व नगदी पार कर लिया गया। घटना के बाद पीड़ितों को उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कितने मूल्य का सामान व कितना नगदी ले गये, इसका पता नहीं चल सका।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घास मंडी मोहल्ले में किराए के मकान में शाहजहांपुर के लोग रहकर फेरी करके जीविका चलाते हैं। रविवार की देर शाम 7 बजे उक्त मकान पर पहुंचे एक व्यक्ति ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदने की बात करते हुए मोल—भाव शुरु किया। इसके बाद साथ लाए कोल्ड ड्रिंक को पीने के लिए गिलास मांगा। वहां पर मौजूद फेरी वाले कल्लू (35) पुत्र बाबू, इमाम (68) पुत्र कासिया व उसका पुत्र असलम (30) निवासी मियांपुर थाना शेरा मऊ जनपद शाहजहांपुर कोल्ड ड्रिंक पिये और कुछ ही समय में बेहोश हो गये। इसके बाद जहरखुराने ज्वेलरी व नगदी समेटकर फरार हो गये। आस—पास लगे सीसी टीवी के आधार पर पुलिस आरोपितों की पहचान करने में जुटी है।

Related

जौनपुर 5727857669658277474

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item