गोपाल राय से मिले बिहार सहयोग समिति के पदाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_542.html
हैदराबाद। केन्द्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के चेयरमैन गोपाल राय जी के रविवार को हैदराबाद में पहुंचने की खबर मिलते ही बिहार सहयोग समिति तेलंगाना के अध्यक्ष बिनय कुमार यादव , श्याम मोहन यादव , मुकेश सिंह, देव कुमार पुखराज, विहार वैष्णव, मुनीश कुमार, सिकंदराबाद के वास्बी क्लब में पहुंच कर उनका स्वागत किया। इस दौरान तेलंगाना मे रह रहे बिहार, यूपी के लोगो को आने जाने के लिए एक ही ट्रेन होने से हो रही परेशानी के बारे में अवगत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया की मै दिल्ली जा रहा हूं,इसपर जरुर रेलवे मिनिस्टर को अवगत कराउंगा। उन्होंने बिहार सहयोग समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समिति के लोग ट्रेन की समस्या को लेकर काफी संघर्ष कर रहे हैं। समिति के लोगो की आवाज दिल्ली, बिहार, यूपी में गूंज रही है।