शबरी की कुटिया में पधारे श्रीराम

शाहगंज, जौनपुर। आदर्श राजेश्वरी रासलीला व रामलीला मंडली वृंदावन द्वारा नगर के गांधी नगर कलेक्टरगंज में आयोजित लीला मंचन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। मंडली संचालक योगेश व्यास के नेतृत्व में गुरुवार को रात्रि लीला का मंचन किया गया। रावण द्वारा साधू वेश धारण कर सीता हरण के पश्चात मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम माँ जानकी की खोज करते हुए जटायु के पास पहुंचे। पंख कटे मरणासन्न हालत में मिले जटायु में श्रीराम को पूरी कथा सुनाई कि किस तरह से रावण माँ जानकी को लेकर गया और रोकने का प्रयास करने पर उसकी ये दशा कर दिया। कथा सुनाकर जटायु ने अपने प्राण त्याग दिए। भगवान राम माता शबरी की कुटिया में पधारे जिसका मंचन देख श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। जिसके बाद श्रीराम का हनुमान से मिलन हुआ। हनुमान श्रीराम और भाई लखन को अपने कंधों पर बिठाकर सुग्रीव के पास लेकर पहुंचे। यहां पर अग्नि को साक्षी मानकर श्रीराम और महाराज सुग्रीव की मित्रता हुई जिसके बाद भगवान श्रीराम ने बाली का वध किया और सुग्रीव को पंपापुर का राजा बनाया।

Related

जौनपुर 3559213287044010640

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item