प्रशासन की लापरवाही से महिला की गई जान

 यूसुफ खान

खेतासराय(जौनपुर) आवारा पशुओं का आतंक लबे रोड के अलावा अब ग्रामीण अंचल के घरों तक दस्तक दे रही है । छुट्टा पशुओं को शेल्टर होम तक भेजने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है । अब्बोपुर में सांड़ के हमले से जिंदगी और मौत से जूझ रही वृद्धा की मंगलवार को मौत हो गई । बेलगाम आवारा पशुओं के आतंक से लोग खुफज़दा है और खासे आक्रोशित है । 

विकास खण्ड शाहगंज अंतर्गत अब्बोपुर में डेढ़ सप्ताह पहले 80 वर्षीय राजवंती नामक महिला दरवाज़े के बाहर खड़ी थी तभी अचानक सांड़ ने हमला बोल दिया । स्वजनों ने अस्पताल पहुचाया । लेकिन स्तिथि में सुधार न होने की वजह से चिकत्सकों ने जवाब दे दिया । क़रीब एक सप्ताह बाद वृद्धा मौत हो गई । घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीण अंचल में हुई लोग आक्रोशित हो उठे । लोग इसे प्रशासन की लापरवाही मानते हुए कोसते नज़र आए । लोगों ने इस प्रतिनिधि को बताया कि यदि जिम्मेदार इन छुट्टा पशुओं पर कार्यवाही करते तो महिला की जान न जाती । 
बताते चलें कि इस विकास खण्ड के जमदहा, अब्बोपुर और शाहापुर में इनकी जमात बेलौस सड़कों पर देखे जा सकते है । स्थानीय प्रशासन ने एक से दो बार कुछ आवारा पशुओं को आश्रय स्थल भेजकर इतिश्री ले ली ।  अब इनका आतंक इस कदर है कि गांवों के दरवाज़े तक आवारा पशु अपना कब्ज़ा जमा लिए है । सड़को पर चलने वाहन टकराकर घायल हो रहे है । वही ग्रामों के छोटे बच्चे और बुजुर्ग महिलाए इनकने अचानक हमले को लेकर दहशत में है । 

 वर्जन-

इस सम्बंध में बीडीओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि छुट्टा पशुओं के लिए ग्रामीण खुद जिम्मेदार है । जानवरो को छोड़ने वाले व्यक्तियों चिन्हित कर कार्यवाही कराएंगे । जहाँ तक शेल्टर होम की बात चारो शेल्टर होम में क्षमता से अधिक पशु है, जगह नही है ।

Related

जौनपुर 116967426196689194

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item