मेरी माटी मेरा देश अपने देश के महापुरूषो एवं बलिदानियों के लिए समर्पित
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_530.html
गौराबादशाहपुर(जौनपुर), नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के दया मैरिज हॉल में आजादी के अमृत महोतसव मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विद्या सागर सोनकर रहे। कार्यक्रम में आये हुए लोगो को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि पूरे देश से मिट्टी लाकर बलिदानियों की याद में
कलश में रख कर जनपद से लखनऊ तथा वहा से दिल्ली ले जाकर कर्तव्य पथ अमृत वाटिका पर रखी जायेगी। राष्ट्र की एकता अखंडता की भावना अक्षुण्य रखने के लिए प्रत्येक नागरिक को शपथ लेनी चाहिए। कार्यक्रम के उपरांत बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा भी निकाली गई। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा सीतामानी सोनकर, दिनेश सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, पूर्व प्रमुख संदीप सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव, ईओ डॉ अनुपम सिंह, सभासद शीश वंश सिंह, राहुल सिंह, विनय मिश्रा, कुमकुम, संतोष गुप्ता, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, पन्नालाल यादव, विकास सिंह, प्रवीण सिंह, सागर साहू सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अजीत सोनकर ने किया।