संगत पंगत की कमेटी भंग
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_528.html
जौनपुर : देश की अग्रणी सामाजिक संगठन संगत पंगत भारत की सभी कमेटीया भंग कर दी गई हैं। संगत पंगत की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती रत्ना सिन्हा के पत्र के अनुसार संगत पंगत के संस्थापक आर के सिन्हा पूर्व सांसद के निर्देश पर संगत पंगत संगठन को विस्तार करने के लिए पुनर्गठन हेतु वर्तमान की सभी कमेटी भंग कर दिया गया है अब न कोई संयोजक हैं न कोई जिलाध्यक्ष न ही कोई पदाधिकारी,अब सभी संगत पंगत से जुड़े लोग कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगे।
संगत पंगत की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती रत्ना सिन्हा जी के अनुसार शीघ्र ही पूरे देश में प्रदेश में जिलों में तहसीलो में ब्लॉकों में संगत पंगत की मजबूती के लिए नई टीम की घोषणा होगी जो संगत पंगत को एक नई ऊर्जा प्रदान करेगी जो समाजहित के लिए कार्य करेगी। संगत पंगत के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का जो भी आदेश होगा हम सभी संगत पंगत के कार्यकर्ता उसे पूरा करेंगे और कार्यकर्ता के रूप में हम लोग समाजहित में कार्य करते रहेंगे।