खुद को शांत करें तो विश्व में शांति आना संभव : आचार्य शांतनु जी

गौराबादशाहपुर (जौनपुर) प्रख्यात राम कथा वाचक आचार्य शांतनु जी महाराज ने सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय पिलखिनी में आयोजित विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए क्या ईश्वर होता है प्रश्न के उत्तर में कहा हा ईश्वर है बस उन्हें अनुभव करने की आवश्यकता है। एक अन्य विद्यार्थी ने प्रश्न किया कि समाज में व्याप्त अनाचार, हिंसा इत्यादि को कैसे रोका जा सकता है। जिसके उत्तर में आचार्य ने बताया कि दूसरों को शांत करवाने के बजाय यदि हर व्यक्ति खुद को शांत करने के प्रयास में लग जाए तो दुनिया में शांति आने में देर नहीं लगेगा। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अरविंद सिंह, राहुल सिंह, प्राचार्य डॉक्टर रूबी राय, दिग्विजय सिंह, राकेश विश्वकर्मा इत्यादि मौजूद रहे। एक अन्य कार्यक्रम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पहुंचे शांतनु जी महाराज ने विद्यार्थियों से संवाद किया तथा उनको जीवन में आगे बढ़ाने के लिए बताया कि यदि मिलकर प्रयास किया जाए तथा रास्ते में आने वाली बढ़ाओ को दृढ़ता पूर्वक पार किया जाए तो सफलता आज नहीं तो कल मिलकर ही रहती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जी, विकास सोनी, प्रतीक्षा राय, धर्मेंद्र साहू सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 7956837450170428829

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item