प्रेम में बाधा बनने के कारण हुई थी पलालू यादव की हत्या
बदलापुर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में बीते 30 सितम्बर को कुंए से इसी गांव के निवासी योगेन्द्र यादव पुत्र पलालू का शव बरामद हुआ था। जांच पड़ताल के पुलिस ने पलालू की मौत हादसे से नही बल्की हत्या करके उसका शव कुएं में फेकना सामने आया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलास में जुट गयी थी। मुखवीर की सूचना पर पुलिस ने इस हत्या के दो आरोपी दीपक यादव पुत्र रामदीन यादव निवासी देवरिया तथा वीर बहादुर यादव पुत्र जोखू निवासी देवरिया को बटाउवीर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिसिया पुछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक योगेन्द्र यादव पलालू, अभियुक्त दीपक यादव पुत्र रामदीन यादव के प्रेम मे बाधा बन रहा था इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए अभियुक्त दीपक यादव ने अपने मित्र वीरबहादुर यादव पुत्र स्व0 जोखू राम यादव के साथ मिलकर शौच के बहाने बुलाकर खेत के किनारे झाड़ी के पास लकड़ी के बेट से पीछे सिर पर वार कर हत्या कर शव को कुँए मे फेक दिया गया था।