नागरिकों ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_508.html
गौराबादशाहपुर।
नगर पंचायत के गौरा मोहल्ले के निवासियों ने गुरुवार को आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया। मुहल्ले वालों का आरोप है कि नाला निर्माण के दो महीने बाद भी चेम्बर के लिये खोदे गये गड्ढे को ठीक नहीं कराकर वैसे ही खुला छोड़ दिया गया है। जिससे लोगों के आवागमन में खतरा बना हुआ है।साथ ही नाला निर्माण के बाद भी जगह जगह मलबा पड़ा हुआ है। मलबा पड़े रहने से लोगों को आने जाने में दुश्वारी हो रही है। प्रदर्शन करने वालों में सुमित साहू, निसार अहमद, तालिब, गुड्डू, राजेश मौर्य आदि रहे।