सड़क दुर्घटना में चार घायल
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_503.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिधाई गांव के समीप दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिये राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव के समीप बुधवार की सुबह आमने-सामने हुई बाइक की टक्कर में एक बाइक पर सवार श्रीकांत (24), अनिल यादव (25) निवासी सिधाई व दूसरी बाइक पर सवार समीर (18) व उमर (15) निवासी गोरारी खेतासराय घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां समीर व उमर की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।