उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिले

बदलापुर, जौनपुर। सर्वशिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत बीआरसी बदलापुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल व जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय के नेतृत्व में एलिमको कानपुर ने उपकरण वितरण कैंप का अयोजन किया। मुख्य अतिथि विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा के प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करते हुये माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय ने बताया कि यह उपकरण उन दिव्यांग बच्चों को दिया जा रहा है जो परिषदीय विद्यालयों में नामांकित है। उपकरण के सहारे ऐसे बच्चे विद्यालय में आकर शिक्षा ग्रहण कर सके।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है। अब ये दिव्यांग बच्चे इन उपकरण के सहारे विद्यालय में आकर शिक्षा ग्रहण करेंगे। एलिमको कानपुर से आए ज्ञानेंद्र सिंह आडियो लाजिस्ट, आदर्श द्विवेदी डाटा ऑपरेटर, विकास कुमार कैलीपर ने 67 दिव्यांग बच्चों को उपकरण दिया। इसमें 15 ट्राइसाइकिल, 9 ह्वीलचेयर, 8 बैसाखी, 2 सीपी चेयर, 14 रोलेटर, 12 ब्रेलकिट, 7 कैलीपर, 24 कान की मशीन वितरण किया गया। बीआरसी बदलापुर खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी ने कार्यक्रम को संचालित कराया।
कार्यक्रम में एएओ जितेंद्र कुमार, विंध्यवासिनी उपाध्याय, विशेष शिक्षक राजपति यादव, अमित मिश्रा, गंगा प्रसाद, डॉ प्रमोद सैनी, प्रियंका द्विवेदी, अशोक गुप्ता, लल्लन पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 8188977218712152959

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item