भाजपा नेता नीरज सिंह के नेतृत्व में दलित बस्ती में चला स्वच्छता अभियान

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व के आह्वान पर रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत जौनपुर दक्षिणी के जहांगीराबाद दलित बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके उपरांत केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के आवास पर जाकर उनका सम्मान किया गया।

इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार दीन दयाल उपाध्याय के समाज के अंतिम व्यक्ति को शसक्त बनाने की नीति पर चल रही है जिससे उसे सिर के ऊपर छत मिल रहा है। इसी क्रम में भाजयुमो के पूर्व नगर अध्यक्ष सुधांशु सिंह ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति के स्वास्थ की चिंता के कारण ही उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। भाजयुमो के पूर्व प्रदेश संयोजक सोशल मीडिया रोहित सिंह ने वर्तमान योगी सरकार द्वारा रोजगार को लेकर अंतिम व्यक्ति परेशान न हो, इसलिए उन्हें श्रम विभाग द्वारा कार्ड बनाके दिया जा रहा है।
भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य सुरेश अस्थाना ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय योजना के अंर्तगत सभी वंचित परिवारों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने की योजना की चर्चा की। इस दौरान भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य विनय सिंह (पूर्व सभसाद दल नेता), आलोक गुप्ता, पूर्व प्रत्याशी सभासद प्रमोद सिंह, निखिल सिंह, आशीष दुर्गवंशी, राघवेंद्र सिंह, बबलू निषाद, ओमकार गुप्ता, आदित्य निकुंभ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 8780483659771136064

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item