बदमाशों ने युवक को मारी गोली

 जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर फोरलेन पुलिया के पास बदमाशों ने बलुआ गांव के निवासी विकास यादव 30 वर्ष को गोली मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये हैं। घायला अवस्था में उन्हें सीएचसी बदलापुर लाया गया। जहाँ प्रथम उपचार करने के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेण्टर में चल रहा है। गोली उनके बाएं पैर में लगी है। घटना शनिवार रात साढ़े दस बजे की है। पुलिस पुरे मामले की जाँच पड़ताल कर रही है। 

विकास  यादव लखनऊ में काम करते है।  लखनऊ से शटल एक्स्प्रेस से रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णा नगर पर उतरने के बाद  बाइक से वह  घर बलुआ जा रहे थे । आरोप है कि वह जैसे ही सरोखनपुर फोरलेन पर थोड़ी दूर पुलिया के पास पहुंचे हैं कि दो बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दिया। गोली लगने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। उन्होंने घर टेलीफोन कर सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें सीएचसी बदलापुर ले गये। पीड़ित का आरोप है कि उसे जान मारने की नीयत से उस पर चार फायरिंग की गयी थी। दो गोली तो उसके पीछे पिट्ठू बैग में रखे टिफिन में लगी थी जब कि एक गोली उसके बाएं पैर में लगी हुई है। सीओ बदलापुर अशोक कुमार ने पुरे मामले जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जाँच चल रही है लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं मिला है। 

Related

जौनपुर 3547828637543623319

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item