बदमाशों ने युवक को मारी गोली
विकास यादव लखनऊ में काम करते है। लखनऊ से शटल एक्स्प्रेस से रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णा नगर पर उतरने के बाद बाइक से वह घर बलुआ जा रहे थे । आरोप है कि वह जैसे ही सरोखनपुर फोरलेन पर थोड़ी दूर पुलिया के पास पहुंचे हैं कि दो बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दिया। गोली लगने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। उन्होंने घर टेलीफोन कर सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें सीएचसी बदलापुर ले गये। पीड़ित का आरोप है कि उसे जान मारने की नीयत से उस पर चार फायरिंग की गयी थी। दो गोली तो उसके पीछे पिट्ठू बैग में रखे टिफिन में लगी थी जब कि एक गोली उसके बाएं पैर में लगी हुई है। सीओ बदलापुर अशोक कुमार ने पुरे मामले जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जाँच चल रही है लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं मिला है।