बीजेपी सिर्फ़ उपलब्धिया गिनाने में व्यस्त: भानु प्रताप सिंह
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_481.html
खेतासराय(जौनपुर) विश्वशांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भानु प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी सत्ता के नशे में चूर है । उनके जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता सिर्फ़ आंकड़े बाजी में व्यस्त है । विकास के नाम सिर्फ़ लोगों को बरगलाया जा रहा है । लोग आज भी मुलभूति समस्याओं से जूझ रहे है ।
वह रविवार को सदर विधानसभा के बरंगी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे ।
श्री सिंह ने कहा कि गुरैनी से आजमगढ़- मार्टिंनगंज सम्पर्क मार्ग आज भी आंसू बहा रहा है । लोग गिरकर चोहटिल हो रहे है ।
पार्टी संस्थापक ज़ाहिद सिद्दीकी ने बताया कि जौनपुर सदर लोकसभा से ठाकुर भानु प्रताप सिंह को पार्टी प्रत्याशी बनाने की घोषणा की जाती है ।
अध्यक्षता एसपी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन में और तेज़ी लाने पर बल दिया ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अंबिका प्रसाद सोनकर, अयाज़ अहमद, महामंत्री एहतेशाम सिद्दीक़ी, मुन्ना प्रसाद, जितेंद्र भारतीय समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे । संचालन अशोक ने किया ।
ये राजनीति के नाम पर छिछोरा पन है हर कोई हर बात में BJP ओ मोदी तो योगी के ऊपर टोंट कसता है।ये अखबारी राजनीति है आजमगढ़ मार्टीन गंज मार्ग रोएगा नही तो क्या जब ऐसे आलसी नेता रहेंगे।सड़क निर्माण के लिए कितने प्रार्थना पत्र दिए वो भी तो दिखाओ।चुनाव के लिए राजनीति हो रही उतरो मैदान पता चलेगा।बकवास, पत्रकार भी मजबूर है।जाए तो जाए कहा? ऐसी न्यूज़ उनकी मजबूरी बन चुकी है।
जवाब देंहटाएं