बॉक्सिंग खिलाड़ियों का प्रशिक्षण प्रारम्भ
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_47.html
जौनपुर। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में बॉक्सिंग प्रशिक्षक शशि कुमार यादव की तैनाती की गयी है। बॉक्सिंग खेलने के इच्छुक खिलाड़ी प्रातः व सायंकालीन प्रशिक्षण सत्र में 9125833690 से सम्पर्क स्थापित कर अपना पंजीकरण कराते हुए प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व से स्टेडियम में फुटबाल, वॉलीबाल, तलवारबाजी, कबड्डी, खो-खो एवं एथलेटिक्स का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।