टीडी कालेज में होगा मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_469.html
जौनपुर। तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वाराणसी मंडल के 67 वी मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 26 एवं 27 अक्टूबर को तिलकधारी महाविद्यालय के उमानाथ सिंह स्टेडियम में संपन्न होगी ,प्रतियोगिता की तैयारी पूरी हो चुकी है उद्घाटन के लिए मैदान तैयार हो चुका है उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को 10:30 बजे राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव करेंगे। यह प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी जिसमें जौनपुर ,वाराणसी,चंदौली और गाज़ीपुरके खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे । प्रतियोगिता में लगभग 1000 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।