बाइक सवार ने वृद्ध को मारी टक्कर, हुई मौत

 

मछलीशहर, जौनपुर। बैंक से अपना कार्य निपटाकर घर लौट रहे वृद्ध को बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के राजापुर पकड़ी गांव निवासी लुदुर यादव 75 वर्ष बुधवार दोपहर नगर के मड़ियाहूं तिराहा पर स्थित बैंक आफ बड़ौदा में अपने किसी बैंक कार्य से आए हुए थे। वह बैंक का कार्य निपटाकर बैंक से बाहर निकल अभी कुछ दूर पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे बाइक सवार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार भी गिर पड़ा और बाईक छोड़ मौके से फरार हो गया। घटना पर पहुंची पुलिस ने अगल—बगल के लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से उन्हें मछलीशहर सीएचसी भिजवाया जहां चिकित्सक ने उनके मौत की पुष्टि कर दी गयी। घटना की जानकारी पर परिजन भी सीएचसी पहुंच गये। प्रभारी निरीक्षक यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि वृद्ध का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के दोनों पुत्र राम आसरे व राम अकबाल भी कोतवाली पहुंच गये जहां उन्होंने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ तहरीर दिया जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच—पड़ताल में जुट गयी।

Related

डाक्टर 589778569849721134

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item