संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की ससुराल में हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_459.html
शाहगंज, जौनपुर। ससुराल आया युवक सोमवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में गिरकर बेहोश हो गया। पत्नी समेत ससुराल के लोगों ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाये जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक अम्बेडकर जनपद के मालीपुर थाना क्षेत्र के उमरबान गांव निवासी धर्मेन्द्र चौहान (24) पुत्र राजेंद्र चौहान अपने ससुराल क्षेत्र के ताखा शिवपुर गांव निवासी मनोज चौहान के यहां आया था। सोमवार की शाम घर के बगल स्थित खेत में पत्नी के साथ घूम रहा था कि अचानक खेत की मेड से गिरकर बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद पत्नी की चीख पुकार सुनकर गांव के अगल बगल के लोग पहुंचे। उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा-पढ़ी करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।