शनिवार को जौनपुर आ रहे है पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, जानिए क्या है उनका प्रोटोकाल
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_442.html
जौनपुर। सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम व सांसद डा0 दिनेश शर्मा शनिवार को जिले में आ रहे है। डा0 शर्मा कार द्वारा लखनऊ से प्रस्थान करके दिन करीब 12 बजे शाहगंज पहुंचेगें यहां पर वे जेसिज चौराहे पर स्थित भाजपा नेता के घर जायेगें उसके बाद नगर के राज महल में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में भाग लेगें। ढ़ाई बजे सांसद दिनेश शर्मा भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया के घर सदर चुंगी पर जायेगें।
उसके बाद माता शीतला चौकियां धाम में आयोजित कथा में शामिल होगें।
वापस लौटते समय वे शाहगंज में बरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल के घर जायेगें वही से वे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगें।