जानिए जौनपुर पुलिस को किस मामले में प्रदेश में मिला प्रथम स्थान
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_42.html
जौनपुर। IGRS पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण में माह सितम्बर में पुलिस व जनपद के 27 थानों को मिला प्रथम स्थान मिला है।
शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर जनशिकायतों के निस्तारण में प्रदेश स्तर पर मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की गयी है। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी (आईजीआरएस), शैलेन्द्र कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्ध निस्तारण किया गया, जिसके फलस्वरुप शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर निर्धारित की जाने वाली रैंकिंग में पुलिस अधीक्षक जौनपुर व जनपद के 27 थानों को माह सितम्बर 2023 में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।