शादी से इनकार करने पर गर्भवती युवती पहुंची कोतवाली
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_398.html
मछलीशहर, जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का प्रेम कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी एक युवक से चल रहा था। दोनों के बीच बने शारीरिक संबंध के बाद युवती गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी से इंकार कर दिया तो वह अपने माता पिता के साथ कोतवाली पहुचकर पुलिस शादी कराने के लिए गुहार लगाई है।मालूम हो कि कोतवाली क्षेत्र के उक्त ग्राम निवासी एक युवक की बरसठी थाना क्षेत्र में रिश्तेदारी है। वह अपने रिश्तेदार के यहां आता जाता था। उसका पड़ोस की युवती से शारीरिक संबंध हो गया। युवती जब गर्भवती हो गई तो उसने शादी के लिए दबाव बनाया। युवक विवाह करने से मुकर गया तो पीड़िता अपने माता—पिता के साथ कोतवाली मछलीशहर आई और पुलिस से विवाह कराने की गुहार लगाई है। इस मामले में थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता की गई। युवक विवाह करने को तैयार हो गया है।