मोदी को तीसरी बार पीएम बनना तय: दिनेश शर्मा

शाहगंज, जौनपुर। पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि जनता ने पूरी तरह से मन बना लिया है। आगामी लोकसभा चुनाव में भारी जन समर्थन के साथ नरेंद्र मोदी का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है। श्री शर्मा जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाते समय नगर के जेसीज चौक पर भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। पूर्व चेयरमैन गीता जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व उप मुख्यमंत्री के काफिले को रोककर पुष्पवर्षा करते हुए माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार को पुनः बनना तय है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होगी।

विपक्ष द्वारा सरकार पर किए जा रहे हमले के सवाल पर उन्होंने किसी पर भी कोई कटाक्ष न करते हुए कहा कि हम सरकार में हैं। राष्ट्रहित और जनहित के मुद्दों पर केंद्र और प्रदेश की सरकार गम्भीरता से काम कर रही हैं। विपक्ष क्या कहता है। इससे कोई मतलब नहीं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको बोलने की आजादी है। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल, अनिल मोदनवाल, बेचन सिंह, विनय सिंह, प्रमोद सिंह, चिंताहरण शर्मा, विजय लक्ष्मी, भुवनेश्वर मोदनवाल, सुनील अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 7194569819843435367

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item