देवी गीत व झांकी से भाव—विभोर हुये भक्तगण
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_392.html
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अहमदपुर गांव में रविवार की रात अहमदपुर दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में राजेंद्र सिंह सूराज, संगीत ग्रुप ने देवी गीत, भक्ति गीत तथा झांकी से भक्तों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने गणेश वंदना व दुर्गा आरती के साथ किया। इस दौरान उन्होंने संगीत कलाकारों को चुनरी भेंट करके स्वागत भी किया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष रिशु सिंह, उपाध्यक्ष अरिजीत सिंह, कोषाध्यक्ष अंकित सिंह, महासचिव रणजीत सिंह, सत्यम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।