टीडी इण्टर कालेज के एनसीसी बच्चों ने निकाली रैली
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_38.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में नगर के टीडी इण्टर कालेज के एनसीसी के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक ने स्वच्छता जनजागरण हेतु रैली निकाली जो विद्यालय परिसर से होती हुई मुख्य मार्गों से वापस विद्यालय पहुंची। इस दौरान विद्यालयीय बच्चों ने विद्यालय में सुंदर तरीके से साफ सफाई किया जिसे देखकर सभी लोग चकित हो गये। बच्चों को स्वच्छता के प्रति समर्पण का बहुत ही सुंदर दृश्य दिखा। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. सत्य प्रकाश सिंह ने छात्र—छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ही नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक प्राणी का कर्तव्य है कि वह अपने आस—पास साफ—सफाई का स्वच्छ वातावरण रखें। स्वच्छ वातावरण से मन मस्तिक भी स्वच्छ होता है। इतना ही नहीं, देश समाज में भी एक स्वच्छ वातावरण दिखता है। इस अवसर एनसीसी छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा।