स्वदेशी एवं आत्मनिर्भर होना हर इंसान के लिए जरूरी : सत्येंद्र सिंह
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_355.html
जौनपुर : मोहम्मद हसन पी जी कॉलेज में "नवाचार, उद्यमिता एवम स्वरोजगारविषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी स्वावलम्बी भारत अभियान, स्वदेशी जागरण मंच एवम मोहम्मद हसन पी जी कॉलेज ,जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत समन्वयक श्री सत्येंद्र सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने उद्बोधन में कहा कि आज नौकरियों विशेषकर सरकारी नौकरियों की तरफ युवा दौड़ रहा है जबकि नौकरियों की संख्या सीमित है, ऐसे में उद्यमिता और स्वरोजगार ही विकल्प है।मुख्य वक्ता ने अनेक सफल स्टार्टअप का उदाहरण देते हुए युवाओं से उद्यमिता की तरफ बढ़ने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत युवा प्रमुख श्री विवेक कुमार ने सभा को स्वावलंबी भारत अभियान के उद्देश्य और कार्यशैली से परिचित कराया एवम स्वदेशी का उद्घोष कराया। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में मड़ियाहूं पी जी कॉलेज के डॉ. विवेक कुमार मिश्र ने सभा को नवाचार, उद्यमिता एवम स्वरोजगार की अर्थशास्त्रीय अवधारणाओं से परिचित कराया एवम स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग का आह्वान किया । डॉ. मिश्र ने विभिन्न स्वदेशी कम्पनियों के उदाहरण देते हुए बताया कि हमे यह जानना चाहिए कि जिस कम्पनी का हम उत्पाद खरीद रहे हैं वह स्वदेधि है या नही । पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मनोज कुमार पांडेय, ने सभा को संबोधित किया। डॉ. पांडेय ने अपने उद्बोधन में युवाओं से उद्यमिता को अपनाने की अपील की और कहा कि दुनिया के तमाम स्टार्टअप युवा अवस्था मे ही शुरू किए गए थे। जल्दी कमाना शुरू कीजिए और पढ़ाई के साथ कमाना शुरू कीजिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने अपने अध्यक्षीय भाषण में उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रमो की आवश्यकता पर बल दिया। प्राचार्य ने वक्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आज के समय की मांग है उद्यमिता एवम स्वरोजगार। श्री उद्देश्य सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत क्षमताओं से भरा हुआ देश है हम जो ठान लेते हैं उसे करके ही दम लेते है आज युवाओं का सबसे बड़ा शत्रु कोई है तो बेरोजगारी है हमे इसे हराना है। तिलकधारी पी जी कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ प्रशांत त्रिवेदी ने विषय के राजनीतिक पक्षों को उजागर किया। इस अवसर पर प्रांत समन्वयक श्री सत्येंद्र सिंह ने स्वदेशी जागरण मंच जिला जौनपुर के स्वदेशी विचार प्रमुख के रूप में डॉ. विवेक कुमार मिश्र, जिला संयोजक के रूप में डॉ. प्रशांत त्रिवेदी एवम जिला युवा प्रमुख के रूप में आदित्य जायसवाल के नाम की घोषणा की। कार्यक्रम में मंच संचालन सहायक आचार्य डॉ. अब्बास खान ने किया। संगोष्ठी में डॉ जीवन यादव, डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ ममता सिंह,डॉ नीलेश सिंह,डॉ प्रवीण यादव,एवंम बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।