नाक कटी तो विलाप करने लगी शूर्पणखा

शाहगंज, जौनपुर। नगर के नई आबादी मोहल्ला स्थित राम लीला मैदान में मंगलवार की रात लीला मंचन के दौरान शूर्पणखा की लक्ष्मण द्वारा नाक और कान कटते ही जमकर नारे लगे। युद्ध में खर दूषण के परास्त होने पर रामभक्त थिरकते रहे। पंचवटी में मोहिनी रूप धारण कर श्रीराम के वरण का प्रस्ताव लेकर पहुंची सुपर्णखा की माया जब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और भाई लक्ष्मण पर न चल सकी तो वह अपने राक्षसी रूप में आ गई। फिर राम के एक इशारे पर भाई लखन ने उसकी नाक और कान काट दिए जिस पर वह विलाप करते हुए भाई खर दूषण के पास पहुंची। बहन के विलाप से आक्रोशित खर दूषण विशाल राक्षसी सेना लेकर युद्ध करने पहुंच गए। जहां श्रीराम ने अपने मोहिनी मंत्र से सेना की आंखों के सामने सभी राक्षसों में राम दिखने लगे और राक्षसों की सेना आपस में ही मारकाट शुरू कर दी और राम के हाथों खर दूषण की सेना को परास्त होना पड़ा। लीला मंचन का दृश्य और चौपाई के साथ वाद्य यंत्रों पर कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति से रामभक्त भाव विभोर हो गए। व्यवस्था की दृष्टि से श्री रामलीला समिति के कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन के अधिकारी आयोजन स्थल पर तैनात रहे।

Related

जौनपुर 6105931576565165791

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item