विद्यार्थियों के सपने को साकार करने के लिये करें काम: कुलपति
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_34.html
जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में विश्वविद्यालय का स्थापना समारोह मना जहां 2 अक्टूबर 1987 को स्थापित विवि पर चर्चा की गयी।स्थापना दिवस समारोह में कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि 35 वर्षों की इस यात्रा में विवि ने बहुत सारी शैक्षणिक उपलब्धियां हासिल की है। यह विवि हमारी पहचान है। हम सब एक परिवार की भावना से यहाँ काम करते रहे। यहीं वास्तविक संतुष्टि का कारण बनेगा। इसमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों के सपने साकार हो, इसके लिए हम सभी को निरंतर अपना योगदान देते रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व महात्मा गाँधी को आत्मसात करते हुए अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मना रहा है। विवि ने महात्मा गांधी के विचारों को विद्यार्थियों में प्रवाहित करने का निरंतर कार्य किया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया। समारोह में महात्मा गांधी और वीर बहादुर सिंह की प्रतिमा पर कुलपति सहित समस्त शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने पुष्प अर्पित किया। गांधी वाटिका से एकलव्य स्टेडियम होते तिरंगा स्थल तक कुलपति प्रो. सिंह के नेतृत्व में शांति यात्रा निकली गयी।
संगोष्ठी भवन में विवि के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। नृत्य के माध्यम से अनेकता में एकता और नाटक के माध्यम से गाँधी के संदेश को देकर विद्यार्थियों ने खूब तालियां बटोरी। राज नारायण सिंह की टीम ने राम धुन प्रस्तुत किया। परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया।
धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ. महेंद्र कुमार एवं संचालन डॉ मनोज मिश्र ने किया। अहिंसा दिवस सप्ताह एवं स्थापना दिवस समारोह के आयोजन समिति के सदस्य डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. श्याम कन्हैया सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अवध बिहारी सिंह, डॉ. अन्नू त्यागी, डॉ. नितेश जायसवाल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शशिकान्त यादव, पंकज सिंह ने कार्यक्रमों का समन्वय किया।
इस अवसर पर प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो बीडी शर्मा, प्रो एके श्रीवास्तव, प्रो संदीप सिंह, प्रो. सुरजीत, एनएसएस समन्वयक डॉ राज बहादुर, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ. रसिकेश, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ. संतोष कुमार, डीआर अमृत लाल, एआर बबिता सिंह, अजीत सिंह, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह, महामंत्री रमेश यादव, डॉ अमित वत्स, डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, रजनीश सिंह, डा. अवधेश मौर्य समेत अन्य उपस्थित रहे।