भारत विकास परिषद शौर्य ने भारत को जानो प्रतियोगिता का किया आयोजन

जौनपुर। भारत विकास परिषद शौर्य शाखा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व  भारत को जानो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन मोहम्मद हसन डिग्री कालेज के सभागार में हुआ। इसके बाद पुरस्कार वितरण किया गया। 

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. सुभाष सिंह जिला संघ चालक (आरएसएस), विशिष्ठ अतिथि प्रो. अजय द्विवेदी डीन प्रबंध संकाय पूर्वांचल विश्वविद्यालय तथा नगर शिक्षा अधिकारी डा. आनंद कुमार सिंह ने भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्पार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके किया। इसके पश्चात महिला संयोजिका ज्योति श्रीवास्तव के द्वारा वंदे मातरम गीत गाया गया। अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय ने निर्णायक मण्डल के रूप में उपस्थित अवधेश गिरी, डा. पंकज सिंह, जयशंकर सिंह, डा. राजेश, अतुल जायसवाल तथा नारायण चौरसिया का माल्यार्पण कर सम्मान किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में शौर्य शाखा के कार्यों की सराहना की। उन्होंने संघ की पंचमुखी कार्य योजना कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वभाव का जागरण तथा नागरिक कर्तव्य के विषय में विस्तार से बताया। विशिष्ठ अतिथि प्रो. अजय द्विवेदी ने भारत को जानो विषय पर सम्पूर्ण भारतवर्ष की सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही आधुनिक तकनीकी पर भी विस्तृत चर्चा की। विशिष्ठ अतिथि डा. आनन्द सिंह ने कहा कि आज इस प्रतियोगिता में जो बच्चे स्थान न प्राप्त कर सके उनको निराश नहीं होना चाहिये उन्होंने अपने अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया है जो स्वागत योग्य है। संस्थापक अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय ने कहा कि भारत को जानो प्रतियोगिता में शौर्य शाखा के प्रयास से कुल 22 विद्यालय के 1460 बच्चों ने प्रतिभाग किया है जो अभी तक पूरे काशी प्रान्त में सर्वाधिक संख्या है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय से कुल चुने गये 105 छात्रों ने मुख्य परीक्षा में प्रतिभाग किया है जिसमें से विजेता का निर्णय किया गया। संस्था द्वारा प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 11 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 51 सौ रूपये, तृतीय प्ररस्कार प्राप्त करने वाले को 21 सौ रूपये दिया गया। उन्होंने बताया कि दायित्व ग्रहण से लेकर अपने हर कार्यक्रम में शौर्य शाखा ने प्रान्त क्षेत्र और राष्ट्र में नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। जिला समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने सफल कार्यक्रम के लिये बधाई दी। प्रकल्प प्रमुख आनन्द अस्थाना तथा सह प्रकल्प प्रमुख संदीप चौधरी ने कहा कि अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय के मार्गदर्शन में हम सब उनके साथ खड़े हैं। प्रतियोगिता की समाप्ति पर निर्णायक मण्डल द्वारा विजेताओं की उद्घोषणा की गई। जिसमें डीबीएस इण्टर कालेज के छात्र अनन्त प्रकाश मौर्य, निखिल मिश्रा को प्रथम पुरस्कार, डीबीएस इण्टर कालेज के ही वैष्णवी मिश्रा, अंशिका तिवारी को द्वितीय पुरस्कार तथा टीडी इण्टर कालेज के अंकिता सोनी व विद्या दूबे को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में डा. मनोज वत्स, ब्रम्हेश शुक्ल, संतोष त्रिपाठी, धर्मवीर मोदनवाल, दिलीप शुक्ल, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, लक्ष्मी नारायण तिवारी, विमल सिंह, अनिल गुप्ता, ऋषिकेश दूबे, जर्नादन पाण्डेय, प्रमोद सैनी, डा. अमरनाथ पाण्डेय, चन्द्रशेखर निषाद, प्रशान्त सिंह लकी, राजीव श्रीवास्तव, अवनीश यादव, अनिल सिंह, सुजीत यादव, राहुल अग्रहरि, देवी सेवक शुक्ल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हर्षित गुप्ता ने किया। संस्था सचिव डा. आनन्द प्रकाश ने आभार व्यक्त किया।

Related

अल्लाह को प्यारी है कुर्बानी :अकीदत के साथ मनाई गई ईदुल अज़हा

जौनपुर। कुर्बानी त्याग और बलिदान का प्रतीक ईदुल अजहा का पर्व पूरी अकीदत के साथ आज मुस्लिम बंधुओ द्वारा पुरे देश मे मनाया गया। जौनपुर मे भी शहर से लेकर ग्रामीणांचल तक लोगों ने ईदगाहो और बड़ी व मै...

सरकारी दूकान से बेचीं जा रही थी अवैध शराब

जौनपुर। लाइसेंसी शराब की दुकानों से भी अवैध शराब की बिक्री का खेल चल रहा है। इसका खुलासा खुटहन बाजार में स्थित दुकान पर रविवार को पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी में हुआ। तलाशी के दौरा...

चोरी की बाइक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

 जौनपुर। मीरगंज थाना पुलिस ने शनिवार की रात गश्त के दौरान चोरी की बाइक व अन्य सामानों के साथ दो सशस्त्र बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को लिखा-पढ़ी कर आरोपितों का चालान कर दिया गया। ...

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

अचानक टेढ़ा होकर लटक जिक रेलवे क्रासिंग का बूम

जफराबाद।स्थानीय रेलवे स्टेशन की क्रासिंग पर लगा बूम शुक्रवार को अचानक अपने वजन से ही टूट कर टेढ़ा होकर लटक गया।हालांकि बूम के टूटने से ज्यादा समस्या नही आयी।क्योंकि होली के चलते लोगो की आवाजाही नही थी।...

होली : शराब पीकर मारपीट करने वाले 12 गिरफ्तार

 जफराबाद।क्षेत्र के दो विभिन्न गांवों में शुक्रवार को होली के दिन शराब के नशे में मारपीट तथा हुड़दंग मचा रहे एक दर्जन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।उन सभी का चालान भेज दिया गया।होली के दोपहर क...

होली खेल रहे युवकों को एसआई ने लाठियों से पीटा,

 सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलमुंगराबादशाहपुर। एक तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा सद्भावना व सौहार्द के साथ होली मनाने के लिए अपील किया गया था।तो वहीं  मुंगराबादशाहपुर नगर के मोहल्ला कमालपुर में ...

फिज़ा में खूब उड़े रंग गुलाल, गांव और शहर सब हुये रंगीन

 जौनपुर।जनपद में शुक्रवार को गांव और शहर हर तरफ होली का उल्लास रहा। हर उम्र के लोग होली खेलने में मशगूल रहे। होली खेलने पर लोग अपनी रंग बिरंगी फोटो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर शेयर कर ...

जौनपुर की आवाम ने देश को भेजा एक अच्छा पैगाम

 होलियारों की टोली पर मुस्लिमों ने बरसाया फूल, दी होली की बधाईयां जौनपुर। "चलो एक ऐसा नगर बसाये जिस नगरी में मुस्लिम होली और हिन्दू ईद मनाये, चलों एक ऐसा नगर बसाये" किसी कवि की यह लाइने शिरा...

साप्ताहिक

सुझाव

Anonymous:

1001 जोड़े सामुहिक विवाह में कुछ ऐसे लोग भी शामिल होंगे जो पूर्व में विवाह कर चुके होंगे।

Anonymous:

इस समाचार में दंग करने वाली बात कौन सी है सर यह नहीं समझ आया

अश्विनी कुमार:

बहुत अच्छा सराहनीय कार्य,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर बालिका के मनोबल बढ़ाने के लिए,व आप सभी प्रशासक, शिक्षक व जिलाधिकारी महोदय को सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद व आज के दिन की बधाई ♨️🎉🎊�...

Anonymous:

बहुत ही सराहनीय कार्य, प्रशासन के सहयोग से बालिका ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके विकास हेतु उत्कृष्ट शैक्षिक विधाओं का इस्तेमाल करें, ताकि सारे छात्र, छात्राएं, भविष्य में अच्छी उपलब्धि कर सकें,♨️🎉�...

Anonymous:

डाक्टर साहब क्षेत्र में चिकित्सीय सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योग दान दिए हैं,वे अब भी एक प्रेमी स्वभाव के, मृदुल संरक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं.

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item