हुई मानवता तार-तार, लड़ाई लंबी है, नाच रही है मौत........

हुई मानवता तार-तार, लड़ाई लंबी है,

नाच रही है मौत, लड़ाई लंबी है।
एटम-बम बना खिलौना कुछ लोगों का,
द्वार चक्रव्यूह तोड़, लड़ाई लंबी है।

नभ, जल, थल से न बरसेंगे फूल कोई,
लहू से सने हैं हाथ, लड़ाई लंबी है।
महंगाई, बेकारी पर किसी का ध्यान नहीं,
बदलेगा भूगोल, लड़ाई लंबी है।

नहीं हुई है खत्म जंग कभी धरा से,
दफन हुआ चैनो-अमन, लड़ाई लंबी है।
सत्य-अहिंसा भूल चुकी अबकी दुनिया,
बरस रही है मौत, लड़ाई लंबी है।

खत्म हुए सलीके से मानों रहने के दिन,
मुद्दई दे रहा दगा, लड़ाई लंबी है।
सौदेबाजी के जोड़-तोड़ में जुटी दुनिया,
बसाएँ कैसे रुह में, लड़ाई लंबी है।

मद्धिम पड़ जाएगी चमक चाँद-सितारों की,
घटने मत दो साँस, लड़ाई लंबी है।
लहूलुहान हुई तितलियाँ न जाने कितनी,
जीना हुआ मुहाल लड़ाई लंबी है।
रामकेश एम. यादव, मुम्बई
(कवि व लेखक)

Related

जौनपुर 1959593206042863740

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item