रैली निकालकर क्षेत्रीयवासियों को किया गया जागरूक
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_304.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के आदेशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश के क्रम में ब्लाक मुफ्तीगंज में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में मिशन शक्ति फेज-4 का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बालिकाओं को जागरूक किया गया तथा विभागीय योजनाओं से अवगत कराया गया। उक्त अवसर पर बच्चियों को समस्त हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया गया। महिला शक्ति केंद्र की टीम द्वारा बालिकाओ से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता कराकर बालिकाओ को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही मिशन शक्ति की रैली निकालकर क्षेत्रीयवासियों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा, जिला समन्वयक बबिता, प्रतिभा सिंह, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन सुनीता, समस्त अध्यापिका उपस्थित रही।
कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा, जिला समन्वयक बबिता, प्रतिभा सिंह, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन सुनीता, समस्त अध्यापिका उपस्थित रही।