शारदीय नवरात्र को लेकर दुल्हन की तरह सजा शीतला चौकियां धाम

जौनपुर। शारदीय नवरात्र रविवार से प्रारंभ हो रहा है। जिसे लेकर शीतला चौकियां धाम में नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई की जा रही है। मन्दिर परिसर की भी साफ—सफाई की जा रही है। मन्दिर परिसर क्षेत्र स्थित माला फूल, नारियल, चुनरी, प्रसाद समेत सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री की सभी दुकानें आकर्षण रूप दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। दुकानदार गेंदा, अढहुल, गुलाब आदि की माला का स्टॉक कर लिए हैं। नारियल प्रति पीस 25 रूपये थोक व फूटकर में 30 रूपये मूल्य निर्धारित किया गया है। मंदिर परिसर को झालरों से भव्य रूप से सजाया गया है। मंदिर पुजारी शिव कुमार पंडा ने बताया कि नवरात्रि में भोर 5 बजे मां की मंगला आरती किया जायेगा। तत्पश्चात मंदिर का कपाट दर्शनार्थियों के दर्शन पूजन के लिये खोल दिया जायेगा। दर्शनार्थी गर्भगृह तक जाकर दर्शन पूजन कर सकेंगे। मन्दिर परिसर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे सही कर लिये गये हैं। मन्दिर में सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगाये गये हैं। नवरात्रि की सुरक्षा के लिये पुलिस, महिला पुलिस,अग्निशमन दल तैनात रहेगा।

Related

जौनपुर 2587967953265535360

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item