पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक और कर्मचारियों ने निकाला मौन जुलूस
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_290.html
जौनपुर।जनपद जौनपुर में गांधी प्रतिमा के समक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, प्राथमिक शिक्षक संघ, रेलवे कर्मचारी संघ,आई टी आई संघ,कोषागार संघ, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, सफाई कर्मचारी संघ एवम जनपद जौनपुर के NJCA के विभिन्न संगठनों द्वारा पीडब्ल्यूडी ऑफिस जौनपुर के समीप गांधी तिराहे पर संयुक्त रूप से मौन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ । जिसमें भारी संख्या में कर्मचारी, शिक्षक,एवम विभिन्न संगठनों के सदस्य एवम पदाधिकारी सभी लोग मौन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। आज के कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह,जिला मंत्री सतीश पाठक,जिला संयुक्त मंत्री शैलेन्द्र सिंह,जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह बघेल,संगठन मंत्री विशाल सिंह,राम सिंह राव,प्रचार मंत्री मनोज सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष सरोज सिंह,जिला मंत्री माध्यमिक मनीष सोमवंशी,उमेंद्र सिंह प्रदीप सूर्या, राघवेंद्र सिंह,भूपेंद्र सिंह,सिद्धार्थ सिंह,शशांक मिश्रा,साकेत सिंह,जिला संघर्ष समिति के चेयरमैन दयाराम गुप्ता, परिषद के जिलामंत्री देवेश यादव, डिप्लोमा महासंघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार आर्य,सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अमर बहादुर यादव, कुमार,तेजबहादुर,सूरज,प्रमोद शर्मा,अजय,रामलाल, एवम विभिन्न सदस्यों ने प्रतिभाग किया ।